मिथिला चित्रकला में प्रयुक्त ट्री ऑफ लाइफ
मिथिला चित्रकला में प्रयुक्त ट्री ऑफ लाइफ के क्या संकेत हैं ?
मिथिला चित्रकला में प्रयुक्त ट्री ऑफ लाइफ प्रतीक चिन्हों का एक लंबा इतिहास रहा है, जो मिथिला क्षेत्र के जीवन पद्धति एवं संस्कृतियों का परिचायक है । प्रत्येक संस्कृति के महत्व को समझाने के लिए वहाँ की लोक कला को समझना सबसे सुंदर उपाय है । ट्री ऑफ लाइफ का अर्थ कई लोगों के लिए अलग-अलग हो सकता है पर सबके मूल में यही है कि यह मानव जीवन एवं प्रकृति के सभी पहलुओं के मध्य सम्बन्धों का प्रतीक है । पेड़ की जड़ें जो मिट्टी में गहराई से पहुंचती हैं, वो मानव प्रजाति का पृथ्वी से पालन-पोषण संबंध को दर्शाती हैं । पत्तियां और शाखा आकाश की ओर उन्मुख हो, इस चराचर जगत को सूर्य से प्राप्त होने वाली जीवन ऊर्जा की ओर संकेत कर वृद्धि को दर्शाती है। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि ट्री ऑफ लाइफ मानव जीवन को आस-पास की दुनिया से गहराई से जोड़ी हुई हैं । परिवार और वंश के प्रतीक के रूप में ट्री ऑफ लाइफ व्यक्ति का उस परिवार के पूर्वजों से संबंध को भी दर्शाता है दूसरे शब्दों में यह परिवार की पीढ़ियों का प्रतीक है । बीज से पेड़ के अंकुरित होने, बढ़ने और शाखाओं का बाहर निकल फैलना , ये सभी वंश वृद्धि की ओर संकेत करता है । फिर वृक्ष में नया फल लगना अगली पीढ़ी को फिर से शुरू करने के लिए जीवन देता है। इसकी जटिल शाखाऐं परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम सम्बन्धो की जटिलता का प्रतीक है, जो परिवार के सभी सदस्यों के मध्य आपसी लगाव को प्रकट करता है । ये हमें बताता है कि हम अपने माता-पिता, दादा-दादी, हमारे बच्चों और हमारे बच्चों के बच्चों के साथ सदैव विस्तारित शाखाओं के रूप में जुड़े हुए हैं। जिसके मूल में प्रकृति की सुंदर और अद्वितीय शक्ति विकास के प्रतीक के रूप में कार्य करती है । बीज से पौधा, पौधा से पेड़ ओर पेड़ों की शाखाओं पर नई-नई पत्तियों का आना ये सभी मानव जीवन में सजीवता का प्रतीक है ।
विकास और ताकत के प्रतीक के रूप में एक जवान पेड़ उथले जड़ें से शुरू होता है जो समय के साथ गहराई से बढ़ता है। शाखाएं छोटी कलियों के रूप में शुरू होती हैं जो सूर्य और आकाश तक पहुंचती हैं तथा एक पुर्ण विकसित पेड़ का निर्माण होता है । इस पेड़ की तरह, एक व्यक्ति समय के साथ मजबूत हो जाता है और अधिक ज्ञान और नए अनुभवों के साथ अपने जीवन को पुर्ण करता है । इस तरह, ट्री ऑफ़ लाइफ जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की नींव पर मानव के विकास एवं समृद्वि प्रदर्शित करता है।
©craftvala
Comments
Post a Comment